छूट ज़ियादा देने से दिल टूटेगा
ऐरे-ग़ैरों को ना दे दिल, टूटेगा रिश्तों को दिल सौंपने में ये ख़तरा है
रिश्ता टूटे ना टूटे, दिल टूटेगा पत्थर है ये, पंछी नहीं- बोलो इसको
उड़ने दोगे तो गिरके दिल टूटेगा मरने का डर किसको है, मर जाएँगे
डर है मरने से पहले दिल टूटेगा इश्क़ समझके कुछ ना कुछ करते रहना
कुछ ना कुछ करते करते दिल टूटेगा